अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो के सेक्टर 2 ए इस्पात विद्यालय के खुले मैदान में पड़ी थी लाश, लोगों ने देखा तो रह गए सन्न

रिपोर्ट : भूषण कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को अहले सुबह बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतगर्त सेक्टर 2/ए के इस्पात विद्यालय के मैदान से एक व्यक्ति की लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना दिए जाने के बाद मौक़े पर पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है


घटनास्थल के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा सा पत्थर भी जब्त किया है। पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टि हत्या का मामला बताया है। उन्होंने अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने की बात की है। जिस प्रकार से हत्या की गई है ऐसे में प्रतीत हो रहा है की हत्या अचानक किसी बात को लेकर की गई होगी।

Related posts

वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल: सुदेश कुमार महतो

admin

युवा राँची महानगर दुर्गा पूजा महासमिति महानगर कमिटी का गठन, मृणाल सिन्हा बनें अध्यक्ष एवं संस्थापक राधे सिन्हा बनाए गए

admin

मैट्रिक में 28560, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 10192 परीक्षार्थी

admin

Leave a Comment