बोकारो

बोकारो के सेक्टर 4 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे अपराधी

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (खबर आजतक): सेक्टर 4 थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में शनिवार की दोपहर दो की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुरे माहौल को दहशत मे डाला. फायरिंग के बाद जिससे लक्ष्मी मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस व खोखा बरामद हुआ.
था. इस समय में आपसी विवाद को लेकर दो की संख्या में आए अपराधी तीन राउंड फायरिंग करते हुए फोर व्हीलर गाड़ी से निकल गए. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है और छानबीन कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. अगर इन दोनों के अलावा किसी अन्य की भी संलिप्तता होगी तो उसे भी पहचान कर गिरफ्तार किया.

Related posts

कसमार अंचल अधिकारी ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की.

admin

SMS-II & CCS में क्रेन संख्या-16 और टॉर्च कटिंग मशीन का किया गया नवीनीकरण

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

Leave a Comment