प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक): मैट्रिक परीक्षा 2024-25 में बोकारो जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल की छात्रा राज लक्ष्मी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर छठवां स्थान हासिल किया है।

वहीं, गोमिया प्रखंड के होसिर लरैयाटांड़ गांव के दो होनहार छात्रों, अनिकेत प्रसाद और पीयूष कुमार ने क्रमशः जिले में तीसरा और दसवां स्थान प्राप्त कर संघर्ष और सफलता की नई मिसाल पेश की है।
राज लक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, आत्म-अध्ययन, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। परीक्षा के दिनों में वे प्रतिदिन 11-12 घंटे पढ़ाई करती थीं। उनका सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। चार बहनों में सबसे छोटी राज लक्ष्मी के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
कार्मेल स्कूल का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, जहां 144 में से 132 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
अनिकेत प्रसाद, जो होसिर उच्च विद्यालय के छात्र हैं, ने संसाधनों की कमी और आर्थिक संघर्षों के बावजूद जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके पिता शिशुपाल प्रसाद कपड़े बेचते हैं, जबकि मां और नानी स्वरोजगार से परिवार को संभालती हैं। अनिकेत इंजीनियर बनना चाहते हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना उनका लक्ष्य है।
पीयूष कुमार, उसी गांव से, ने भी कठिन परिस्थितियों को मात देते हुए जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। उनके पिता ओडिशा में मजदूरी करते हैं, जबकि मां श्रृंगार स्टोर चलाकर परिवार की जिम्मेदारी उठाती हैं। पीयूष का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने दोनों छात्रों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन तीनों छात्रों की सफलता न केवल उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि ये ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इन्होंने यह सिद्ध किया है कि सीमित संसाधन और संघर्ष भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकते, यदि मेहनत और हौसला मजबूत हो।
रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, गोमिया