बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील सिटी के 19 गांव को पंचायत में शामिल करने हेतु मुद्दा को ले कर जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैय्यर ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपने मांगो को ज्ञापन सौंपा. आपको बता दे की बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से सटे 19 गांव को पंचायत का दर्जा प्राप्त नहीं होने के चलते विस्थापितों को काफी पीड़ा हो रही है। विकास तो प्रभावित हो ही रहा है, आय और दूसरे प्रमाण पत्रों को बनवाने में नौजवानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सब परेशानियों से निजाद पाने के लिए विस्थापित सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है। ऐसे मे डॉ नैयर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को सुना और महामहिम राज्यपाल को इससे अवगत कराया.कुछ महीनो पूर्व रेलवे ने प्रसाशन की मदद से धनगड़ी बस्ती में कई गांववालो के घर यह कहते हुए उजाड़ दिए की उनलोगो ने अतिक्रमण किया है. इसने सब बातो को महामहिम राज्यपाल महोदय के सामने रखा. महामहिम ने ध्यान से बातो को सुना और उचित आश्वासन दिया l बहुत ही जल्दी एक भारत सरकार द्वारा टीम गठित कर 19 गांवो को उचित न्याय दिलाने का काम करेंगे!!