Uncategorized झारखण्ड बोकारो

बोकारो क्लब में महिला दंत चिकित्सकों का सम्मान, नृत्य और संगीत संग मनाया गया महिला दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो डेंटल एसोसिएशन के तत्वावधान में बोकारो क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिला दंत चिकित्सकों को गुलाब देकर सम्मानित किया गया और उनके समर्पण, संघर्ष और योगदान की सराहना की गई।

कार्यक्रम में संगीत और नृत्य का शानदार समागम भी हुआ, जिससे माहौल और भी उल्लासमय बन गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. अनुप्रिया पंकज (सचिव, IMA बोकारो) और मुख्य संयोजक डॉ. मैत्री, डॉ. क्षमा और डॉ. अनू उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में डॉ. ऋचा, डॉ. शीला विक्टर, डॉ. विजया लक्ष्मी, डॉ. लता मंझारी, डॉ. तुलिका, डॉ. विशाखा, डॉ. तान्या गोयल, डॉ. शालू और डॉ. प्रियंका सहित कई महिला दंत चिकित्सक मौजूद थीं, जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

महिला दिवस केवल उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि उन उपलब्धियों को सम्मान देने का भी दिन है, जो महिलाओं ने समाज में अपनी जगह बनाने के लिए हासिल की हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और उत्कृष्टता से नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।

इस कार्यक्रम में बोकारो डेंटल एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और इस यादगार दिन को मिलकर सेलिब्रेट किया।

Related posts

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

admin

तकनीक और नवाचार आर्थिक प्रगति का आधार: हरिवंश

admin

जीजीएसईएसटीसी, बोकारो में सेल अध्यक्ष अम्लेन्दु प्रकाश ने छात्रों संग संवाद कर सशक्तिकरण पर रखे विचार

admin

Leave a Comment