बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को बोकारो इस्पात नगर में हैप्पी स्ट्रीट से सड़कों पर रौनक व अत्यन्त रोमांच दिखाई पड़ा । बोकारो स्टील सिटी को देश का पहला ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोकारोवासियों के लिए सेल प्रबंधन ने हैप्पी स्ट्रीट, जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया। यहाँ बोकारो के कोने-कोने से लोग शामिल हुए।
यहाँ बोकारो के विभिन्न विद्यालयों ने भी अपनी प्रतिभागिता दर्ज़ कराई। विद्यार्थियों ने जॉगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग,नृत्य, संगीत , स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े कई कार्यक्रमों की प्रदर्शिनी लगाई। संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो के भी विद्यार्थियों ने सर्दी के मौसम में सभी दशकों को अपने संगीत कला से मंत्रमुग्ध कर दिया। सवार लूं , इश्क सूफियाना, हाले दिल, स्नोमैन जैसे मनोमुग्धकारी गानों को पेश कर विश्वजीत, हर्ष, अंजली, इशिता, एंजेलिना और जिया ने सर्द हवा में खुशियों की गर्माहट भर दिया।
विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए फ्रांसिस टोपो एवं राहुल सर मौजूद रहे । साथ ही मदद एवं प्रबंधन के लिए मुकेश और गणेश वहाँ मौजूद रहे। विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हाई स्कूल के उप प्राचार्य श्री दीपक चौधरी मौज़ूद रहे। प्राचार्य फादर अरुण मिंज, एस. जे. ने हैप्पी स्ट्रीट, जनभागीदारी कार्यकर्म की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बोकारोवासियों में खास तौर पर युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।