झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में गुरु नानक देव जी की स्मृति में, उन पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 छात्रों ने औफलाइन/ओनलाइन रीत से अपना नाम पंजीकृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अरदास और शबद गान से हुआ।

कालेज निदेशक डॉ. ने अपने भाषण में, छात्रों को गुरु नानक देव के दर्शाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि माननीय संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि ईश्वर एक और निराकार है तथा सभी मनुष्य बराबर हैं। प्रश्नोत्तरी में प्रश्नकर्ता अथवा क्विज़ मास्टर कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार रहे। प्रश्नोत्तरी में प्राथमिक तथा अंतिम राऊन्ड में प्रश्न पूछे गये तथा यह प्रतियोगिता पूर्णरूपेण पारदर्शी रही। प्रश्नोत्तरी के प्रथम विजेता अमृत पाल सिंह को प्रथम पुरस्कार के तौर रु. 2100/- प्रदान किया गया; द्वितीय विजेता शुभानी झा को रु. 1500/- की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। तीसरा स्थान प्राप्त करने पर श्रुति कुमार ने रु. 1100/- की पुरस्कार राशि प्राप्त की। दो प्रति सांत्वाना पुरस्कार राशियां रु.750/- कीं, रागिनी कुमारी और शहनाज़ फरहीन को प्रदान की गयीं। साथ ही, रु.100/- के चार मनोबल पुरस्कार भी दिये गये। प्रश्नोत्तरी के लिए प्रश्न बैंक का चयन प्रो. पल्लवी प्रसाद ने किया। प्रश्नोत्तरी का संचालन डॉ. अरुण प्रसाद ने किया। प्रो. श्वेता कुमारी, प्रो. अनुप्रिया, प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. विकास मंडल, श्री गुरमेल सिंह ने योगदान दिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने विजयी छात्रों को बधाई दी तथा गुरु नानक देव की शिक्षा को आत्मसात करने के लिये कहा।

Related posts

खनन विभाग ने जांच अभियान में बिना परिवहन चालान के बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा

admin

झारखंड वोटर अवेयरनेस ˈकॉन्‌टे᠎̮स्‍ट्‌ को लेकर कार्यशाला में स्थानीय फिल्मकार/निर्देशक, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों ने लिया हिस्सा

admin

बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण – मजबूतीकरण कार्य में गति का मार्ग प्रशस्त

admin

Leave a Comment