झारखण्ड बोकारो

बोकारो : गोडावाली रहमत नगर के मदरसे मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गोडावाली मुस्लिम मोहल्ला (रहमत नगर) मे गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष कि भांति इस साल भी बहुत ही धूम-धाम से मदरसे में झंडोतोलन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदरसे की इमाम-जनाब हाफिज एजाज अहमद बरकाती साहब थे।उन्होंने झंडोतोलन के बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ बात रखने का काम किया।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। जो बहुत ही गौरव की बात है,क्योंकि बिना संविधान के कोई देश चल नही सकता है और आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र देश बन गया।इस कार्यक्रम में मदरसे के सारे बच्चे मौजुद थे साथ ही साथ गुलशने तेगिया कमीटी के सदर-जनाब नौशाद अंसारी,सेक्रेटरी-जनाब राशिद अंसारी एवं रजा-ए-मुस्तफा नौजवान कमेटी के सदर-शाकिब अली,सेक्रेटरी-वाहिद अंसारी, फिरोज आलम,वार्ड सदस्य-अफजल अंसारी, मोहल्ले के सक्रिय सदस्य अब्दुल अंसारी,अली इमाम अंसारी, अली इम्तियाज, खलील अंसारी,रोशन अंसारी,हफीजुल अंसारी,अशरफ अंसारी, मुक्तादिर अंसारी, सद्दाम हुसैन, कुद्दुस अंसारी एवम बुजुर्ग भी मौजूद थे!

Related posts

एचईसी की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं प्रधानमंत्री मोदी : बंधु तिर्की

admin

मध्य विद्यालय एगारकुंड में विश्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

शेफाली महतो ने पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र सौंपा

admin

Leave a Comment