बोकारो

बोकारो : घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो झारखंड सरकार देगी इतने रूपये…..

रिपोर्ट : डॉ अजय कुमार

बोकारो (खबर आजतक): जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में बोकारो जिला अंतर्गत सभी सीएचसी के प्रभारियों के साथ गुड सेमेरिटन (नेक दिल आदमी) पॉलिसी के बारे में चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि झारखंड में गुड सेमेरिटन (नेक दिल आदमी) पॉलिसी फरवरी 2021 में लागू की गई थी। इसका मकसद सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (प्रथम 60 मिनट) में अस्पताल तक पहुंचाने वाले मददगार हो सम्मान के साथ आर्थिक लाभ देना, जिससे घायलों की समय रहते जान बचाने में सफलता मिल सके। इस कार्य मे कोई भी आम आदमी गुड सेमेरिटन की भूमिका निभा सकता है। इसके एवज में गुड सेमेरिटन को सम्मान स्वरूप राशि देने के साथ पुलिस द्वारा परेशान नहीं करने का भी प्रावधान है। साथ ही बैठक में अपडेटेड एसओपी से अवगत कराया गया।
ज्ञात हो कि अच्छे मददगार योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मदद करने वालों को झारखंड सरकार के तरफ से ₹2000 पुरस्कृत करने का प्रावधान।
बैठक के दौरान उपाधीक्षक डॉ बी.पी. गुप्ता सहित जिले के सभी सीएचसी प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

हैसटैग नाम जांचों (#NaamJancho) अभियान में शामिल हुई डीईओ सह डीसी

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

Leave a Comment