बोकारो

बोकारो : चंदनकीयारी भूमिहार समाज ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क :

चास खेदादीह के पास फोरलेन के पास असामाजिक तत्वों द्वारा खाली जमीन पर कर रहे कब्जा किए जाने को लेकर अपर समाहर्ता को सौंपा गया ज्ञापन

अपर समाहर्ता ने फर्जीवाड़ा करने वाले राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश देने के बाद समाज के सदस्य हुए शांत

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास चंदनकियारी भूमिहार समाज ने उमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर के खेदाडीह के पास फोरलेन जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर विरोध जताया। इसके बाद मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर समाहर्ता सदात अनवर से मिलकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के भूमाफिया चास खेदाडीह फोरलेन के पास फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं। जिसे किसी भी हाल में साकार नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय रैयतों द्वारा विरोध करने पर फर्जी मुकदमा कराकर डराया धमकाया जा रहा है। फर्जी कागजात का उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किया जाए। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि भू माफियाओं के मंसूबे को साकार नहीं होने दिया जाएगा। एक षड्यंत्र के तहत जमीन को हड़पने का साजिश किया जा रहा है। हर्ष लाल माहथा ने कहा कि रोशन जमील अंसारी भूमाफिया एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर कृषि योग्य भूमि को हड़पने के लिए धमकाया जा रहा है। पंजी दो में फर्जी दस्तावेज के आधार पर दस खाता को ऑनलाइन कर दिया गया। इसका विरोध करने पर तुरंत हटा भी दिया गया। अपर समाहर्ता ने समाज की समस्याओं को सुनकर संबंधित राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही एसडीओ को जमीन से 144 हटाने को कहा। इस मौके पर राजदेव माहथा, भूतनाथ माहथा, संतोष कुमार सिंह, डीएस राय,गयाराम सिंह चौधरी, साधन माहथा,राजेश राय, विनोद कुमार, समरेश सिंह चौधरी, राकेश शर्मा, हरिश्चंद्र सिंह, प्रकाश शर्मा, युधिष्ठिर सिंह, संजय माहथा, राजेश माहथा, परीक्षित माहथा, विकास माहथा, राजाराम शर्मा, चंदन भूमिहार, विनय चौधरी, राकेश मधु, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

स्वांग कोलियरी के दुर्गा मंडप का पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया गया।

admin

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

admin

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह हरि बोल भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए

admin

Leave a Comment