बोकारो

बोकारो : चित्रांश महासम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज सोमवार को चास रामनगर स्थित 3डीडी स्कूल मे बोकारो जिला समिति चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की फ़रवरी माह मे आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर बैठक की गई . जिसकी अध्यक्षता जिला के मुख्य सालाहकार अरुण सिन्हा ने की. जिसमें सम्मेलन के विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा सम्मेलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी माननीय सदस्यों ने समर्थन किया। जिला महासचिव भैया प्रीतम ने महासम्मेलन के
विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा की पेटरवार मे आगामी प्रस्तावित महासम्मेलन कायस्य की एकता के लिए झारखण्ड मे मिल का पत्थर साबित होगा । इस बैठक में रामनगर समिति चास के अध्यक्ष आर के दीपक, महासचिव जगपति प्रसाद, उषा सिन्हा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद लाल, जिला के सचिव राज श्रीवास्तव, जिला मीडिया सचिव नितेश वर्मा आदि ने महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.

महासम्मेलन की बैठक की महासम्मेलन के आज जिला समिति की बैठक समन्वय समिति के गठन हेतु रामनगर, कॉलोनी के 13. D D, स्कूल में जिला के भैया प्रितम ने महासम्मेलन को लेकर समिति हेतु अपने प्रतिनिधियों के नाम बामित

Related posts

बोकारो : पीएनबी ने आसस विद्यालय को किया अलमारी भेंट

admin

झारखंड के बोकारो से उभर रही है छोटी उम्र की बड़ी नृत्यांगना

admin

गणेश महोत्सव पर भगवती जागरण, झूमते रहे श्रदालु

admin

Leave a Comment