डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र के अंत में हमेशा की भाॅति बच्चों एवं अभिभावकों में तनाव समाप्त करने हेतु पेरेंट्स फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों की सृजनात्मक क्षमता, तर्कशक्ति, बूद्धि एवं आलोचनात्मक सोच वृद्धि के साथ अभिभावकों के अंदर छिपी कला को बाहर निकलने एवम उन्हें एक मंच देने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए पांच दिवसीय पेरेंट्स फेस्ट आयोजित किया गया।, इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, एक शाम अभिभावक के नाम में नृत्य-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई अभिभावक डॉ प्रदीप ने सुरीले गीत शिर्डी वाले साई बाबा, नीरज सिंह ने चांदी जैसा रंग है तेरा से सभी का मन मोह लिया। वहीं श्रीमती रानी ने मोहे पनघट पे नंदलाल, अलका भारद्वाज ने लंदन धुमकडा नृत्य से अपना जलवा बिखेड़ा। और अपने नृत्य से तपोवन सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को मस्ती में झुमा दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रतिभागी, अभिभावकों को विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सचिव महेश त्रिपाठी एवं अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अभिभावकों ने सबका दिल जीत लिया वही आज सुबह कई अभिभावक ने रंगों से अपनी प्रतिभा दिखाई। आज अभिभावकों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ रामनवमी विद्यालय मोटो थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कई रंगों का प्रयोग कर चटकीले रंगीलो का सृजन किया।
रंगोली प्रतिभागिता के विजेताओ के नाम समूह-अ. सालगे मुरमू रागिनी कुमारी
समूह-ब. सोनी कुमारी कनक
समूह-स. ट्विक्ल मूकेरिया, बेवी कुमारी
समूह-द. ममता चैधरी, प्रभा कुमारी
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों दिन की प्रतियोगिता में 250 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा यह अनूठा प्रयोग है और ऐसा प्रयोग अनवरत जारी रहेगा । इस प्रकार के आयोजन से अभिभावकों के अंदर छिपी प्रतिभा को बिखेरने का मौका मिलता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच सहयोग की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों के सार्वजनिक विकास के लिए अति लाभदायक है।
एक शाम अभिभावकों के नाम कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर कल्याणी सिंह थी रश्मि शुक्ला थी। संचालन सुरुचि पांडेय शिखा रानी स्पन्दिता एवम रुपाली श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबधन समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ रश्मि सिंह रश्मि शुक्ला दीप्ति पारिख सोम झा उपस्थित थे।