झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : चिन्मय विद्यालय मे 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया….

बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्रांगण में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने झंडोतोलन किया एवं झंडे को सलामी दी। इस शुभ अवसर पर स्वामिनी संयुक्तानंदाजी आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो सचिव चिन्मय विद्यालय बोकारो कोषाध्यक्ष आर एन मल्लिक, प्राचार्य सुरज शर्मा उपस्थित थे। इसके बाद चारों सदनों के द्वारा मार्च पास्ट का शानदार आयोजन किया गया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा प्रभात फेरी से 77वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लगभग 1100 से अधिक बच्चों ने प्रभात फेरी में भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं हमारे स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे के नारे से सारा वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया । विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई। अपने इस मनमोहक कार्यक्रम से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावको एवं बच्चों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में अध्यक्ष बिश्वरूपम मुखोपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही पूरे देश को शिक्षित बनाना हमारा कर्तव्य है । उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के लिखे हुए संदेश को पढ़ते हुए कहा कि गुरुदेव जी कहते थे कि युवा छात्र हमारे देश के भविष्य हैं, यह देश के रचयिता है। युवा छात्र के द्वारा ही सशक्त देश की कामना की जा सकती है । आज की युवा पीढ़ी जितनी ज्ञानवान ,ऊर्जावान और संस्कार से भरी होगी देश उतना ही तरक्की करेगा। प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिभावकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया हर कार्य देश हित को ध्यान में रखकर करना चाहिए । अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने हमारी खुशियों के लिए कई यात्नाएं सही एवं अपने प्राणों की आहुति दी। अनुराग मिश्रा एवं भव्या झा ने स्वतंत्रता दिवस पर शानदार भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन कुणाल महथा, लावण्या एवं अनुश्री मजूमदार ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षकेत्तर , अभिभावक एवं प्री नर्सरी से 12वीं तक की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

20 मार्च 2023 को धनबाद के 81 हिन्दू धर्मावलम्बी करेंगे तीर्थाटन

admin

पेटरवार गणेश पूजा उत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

admin

वैश्य चौधरी कल्याण समिति के संरक्षक बनें आदित्य

admin

Leave a Comment