झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय उपनिदेशक से की मुलाकात

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो: बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव राजकुमार जायसवाल ने झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) बालीडीह, बोकारो के क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री मनोज कुमार से कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान बोकारो औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने मांग की कि बालीडीह क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को जल्द से जल्द जलापूर्ति योजना के अंतर्गत नियमित जल आपूर्ति शुरू की जाए। महासचिव राजकुमार जायसवाल ने लंबे समय से लंबित नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की आवश्यकता जताई। साथ ही उन्होंने सड़कों की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने की मांग की। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने की भी अपील की गई।

क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री मनोज कुमार ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए बताया कि जल आपूर्ति का कार्य पुनः आरंभ किया गया है और इसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। साथ ही सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। सड़क निर्माण के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर मनोज जय एवं मुकेश कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार के ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए पलटी खाई हुई वैगन आर कार को उठाया

admin

सुदेश महतो ने समस्त राज्यवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

admin

गठबंधन सरकार की सारी योजनाएँ विफल : झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment