झारखण्ड बोकारो

बोकारो चैंबर ने थाना प्रभारी से की मुलाकात, शहर के विकास में सहयोग का दिया भरोसा

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक चास थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर सुश्री सुषमा कुमारी के साथ चैंबर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में चास शहर की विधि व्यवस्था और ट्रैफिक जाम की विकराल समस्या पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि धर्मशाला चौक से गरगा ब्रिज तक ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। खासकर ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर अनुशासनहीन तरीके से वाहन खड़े कर देने से आमजन को परेशानी होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस को सख्ती से कार्रवाई कर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने सुझाव दिया कि टाइगर मोबाइल और नियमित पुलिस गश्ती को सक्रिय किया जाना चाहिए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे भूमि विवादों में, जिनमें पहले से ही सिविल कोर्ट या अनुमंडल कोर्ट से आदेश प्राप्त हो चुका हो, वहां थाना द्वारा आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

इस बैठक में सिद्धार्थ पारीख, मुकेश अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, रवि शंकर प्रसाद, राजेश पोद्दार, अनूप भलोटिया, संजय अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और शहर के समुचित विकास हेतु प्रशासन और व्यवसायियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया।

Related posts

Accident : गुरुवार के अहले सुबह गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग मे भीषण सडक हादसा, दो की मौत दो अन्य घायल

admin

DPS Bokaro alumni Aryan and Yash secure top rank in UPSC Examination-both prefer IPS

admin

अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगा प्रशासन, आहर्ता पूर्ण करने वाले सभी को मिलेगा लाभ : उपायुक्त

admin

Leave a Comment