अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

बोकारो : चैन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी तथा खरीदने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधी इंसाफ अली उर्फ पिटला को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इस्नेचर चोर के निशानदेही पर सोने की चेन को खरीद कर बेचने वाले संजय स्वर्णकार के पास से पांच सोने की चेन को बरामद किया गया है. जिसका वजन 77 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 27 हजार रुपए की बताई जा रही है. गिरफ्तार संजय स्वर्णकार कसमार प्रखंड के मधुकरपुर का है जिसकी सोने की दुकानहै.

जानकारी देते हुए एसपी पूज्य प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है लगातार घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं से यह अपराधी सोने की चेन की छिनतई कर लेता था। 3 अप्रैल 24 को पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिण्ड्राजोरा कांड संख्या दिनांक 5 जनवरी 24 (लूट केश) के प्राथमिकी अभियुक्त इन्साफ अली उर्फ पिटला अपने गांव घटियाली में है सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा आलोक रंजन पुलिस उपाधीक्षक, नगर बोकारो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.और टीम ने घटियाली में छापामारी किया. जिसमें उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. तथा उसकी निशानदेही पर कांड में लूटा गया एक प्लसर मोटरसाईकिल, देशी कट्टा, एक जिंदा गोली तथा मोबाईल भी बरामद किया. अभियुक्त ने अपने दिए बयान मे बताया की बोकारो के विभिन्न थानों, धनबाद, बंगाल के विभिन्न थानों में चैन छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें इसके एक साथी और है तथा छिना गया सभी चैन एक सोनार को बेचने की बात बताई. छापामारी दल ने चैन खरीद-बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छीनतई के चैन तथा अन्य सामान को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :-इन्साफ अली उर्फ पिटला उम्र 32 वर्ष पिता कमालुद्दीन अंसारी ग्राम मोहनडीह थाना- पिण्ड्राजोरा ,संजय स्वर्णकार पिता- धनेश्वर स्वर्णकार ,ग्राम मधुकरपुर थाना कसमार को गिरफ्तार किया गया।

Related posts

बोकारो में 688 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

admin

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

डीपीएस बोकारो की छात्रा त्रिनयोना को मिला विश्वरत्न सम्मान

admin

Leave a Comment