झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : छत के ऊपर काम कर रहां मजदूर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट मे आया, हालत गंभीर

बोकारो (ख़बर आजतक): चास के जोड़ा मंदिर के समीप एक घर में कार्य कर रहा मजदूर 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूर को नजदीके स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
मिली जानकारी के मजदूर छत पर काम कर रहा था, तभी मजदूर के हाथ में रखा लोहे का रड 11 हजार बोल्ट विद्युत प्रवाहित तार में सट गया, जिसके कारण मजदूर करंट से झुलस गया। झुलसे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मी मजदूर का नाम दीनबंधु महतो है और वह पश्चिम बंगाल के रहने वाला बताया जा रहा है। मजदूर को फिलहाल इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

admin

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

admin

NABET (नाबेट) से मान्यता प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला एकमात्र विद्यालय बना चिन्मय विद्यालय बोकारो

admin

Leave a Comment