अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : जगदंबा ज्वेलर्स चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के जगदंबा ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार, पिता रामानंद सिंह, निवासी सेक्टर 1सी, विकास नगर, थाना बीएस सिटी, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर 1 में राशन दुकान चलाता था और उसने इस चोरी को अकेले अंजाम दिया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने पिता के करीब 9 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हार गया था। यह बात घरवालों को पता नहीं थी। हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए उसने अपने दुकान के नजदीक स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी की योजना बनाई। चोरी के बाद उसने जेवरातों को अपने दुकान के पास एक पुराने फल दुकान में छिपा दिया, ताकि सही समय पर उन्हें बेच सके।

आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। इस कांड का खुलासा करने और चोरी गए सामान को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी। गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

आरोपी सोनू कुमार का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है। इसके खिलाफ सेक्टर 4 थाना कांड संख्या 139/21 (दिनांक 24.10.21) और बीएस सिटी थाना कांड संख्या 216/14 (दिनांक 29.10.24) में मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने चोरी के सामान को भी जब्त कर लिया है, जिसमें चांदी की 3 थालियां, 1 ट्रे, 6 प्लेट, 1 कड़ा, 7 किया, 2 मझली, 1 लोटा, 2 दिए, 4 परत घड़ा नोट, 2 सिक्के और अन्य सामान शामिल हैं।

पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और आरोपी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है।

Related posts

बोकारो : दिनदहाड़े बदमाशों ने आभूषण दूकान पर चलाई गोलियां

admin

जेपीएससी की परीक्षा के दौरान सभी 65 सेंटर पर रहेगी निषेधाज्ञा

admin

डीपीएस बोकारो के क्रीड़ा उत्सव समागम में विद्यार्थियों ने दिखाए दमखम, झेलम हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

admin

Leave a Comment