बोकारो बोकारो

बोकारो : जनता मजदूर सभा के कार्यालय में समाजवादी शरद यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर सेक्टर 12 में जनता मजदूर सभा के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । उपस्थित लोगो ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सम्बोधित करते हुए सीपीआई नेता राजेन्द्र यादव ने कहा कि शरद यादव देश के सर्वोच्च समाजवादी नेता थे। उनके इर्दगिर्द ही देश की राजनीति केंद्रित था।
कांग्रेस नेता साधु शरण गोप ने कहा कि शरद यादव के निधन से समाजवादी परिवार को बड़ी क्षति हुई है। उनकी पूर्ति आधुनिक सुविधाभोगी जमाने में बहुत मुश्किल है। शरद यादव ही वह नेता हैं, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को ओबीसी आरक्षण को लागू करवाने के लिए प्रेरित किया था। उसी आरक्षण की देन है कि देश के नोकरशाह में ओबीसी को हिस्सेदारी बड़ी है। मौके पर ए के विश्वास, शिव शंकर सिंह, अनूप यादव, जेठू गोप, सुभाष दास, बहादुर गोप, भानु गोप, अमित नायक, नकुल टुड्डू, पी सिंह, ए के गोप के साथ अन्य लोगों ने फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया

admin

कसमार : बंगाल के रास्ते बोकारो लाया जा रहा 15 पेटी बियर जब्त

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

Leave a Comment