डिजिटल डेस्क, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक़) : बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में रविवार रात 29 वर्षीय महिला डॉक्टर आर्य झा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका ने हाल ही में अस्पताल में डीएनबी गाइनेकोलॉजिस्ट कोर्स में दाखिला लिया था।
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मृतका की रूम पार्टनर जब ड्यूटी खत्म कर लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो हॉस्टल के अन्य डॉक्टरों को सूचित किया गया। दरवाजा तोड़ने पर डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था – “यह कोर्स मुझे नहीं करना है और मेरा मन नहीं लग रहा है।”
डॉक्टर आर्य झा बिहार के समस्तीपुर की निवासी थीं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य हाजीपुर से बोकारो के लिए रवाना हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।