झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन ने राधे श्याम गौशाला में किया पौधारोपण

बेरमो (खबर आजतक): बोकारो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन बेरमो जोन 7 के पदाधिकारियों द्वारा अंगवाली स्थित राधे श्याम गौशाला में किया पौधारोपण इस कार्यक्रम में डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक हम लोगों के एसोसिएशन के द्वारा पर्यावरण को देखते हुए साल के इस महीने में प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं हम लोग पौधा रोपण करते हैं।

और आज राधे श्याम गौशाला में पौधारोपण करके बहुत ही अच्छा लगा वहीं भाजपा नेत्री एवं राधेश्याम गौशाला के संचालक डॉ उषा सिंह ने भी इन लोगों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए एवं पर्यावरण से मिलने वाली जानकारी सभी लोगों के बीच दी और बताया कि पर्यावरण हम लोगों के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है पर्यावरण को हमेशा हम लोगों को बढ़ावा देना चाहिए मौके पर उपस्थित डेकोरेटर एसोसिएशन के सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष इज़राहुल हक, सलाहकार लखेश्वर प्रसाद महतो, सत्येंद्र शर्मा, संतोष महतो, बैजू मालाकार, मनोज रजक, उमा शंकर केवट, मनोज गिरी , प्रेम रवानी, मुकुंद महतो आदि उपस्थित थे

Related posts

डाँस झारखण्ड में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा

admin

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएँगे जमशेदपुर, झारखण्ड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

admin

बोकारो : GGSESTC के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार को मिला सम्मान स्मृति चिन्ह

admin

Leave a Comment