खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता का समापन समापन

लगातार छठवीं बार एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने जीता ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी

बोकारो (ख़बर आजतक) : दो दिवसीय बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का समापन आज किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि विवेक सिंह OSD मिनिस्टर ऑफ़ फाइनेंस निर्मला सीतारमण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री जोशी अनूप मिंस स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर ओएनजीसी हुए जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने कहा लगातार छठवीं बार 361 पॉइंट लेकर एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया वही 307 पॉइंट लेकर बोकारो स्पोर्ट्स सेंटर जीपीएस ओवरऑल द्वितीय स्थान पर102 पॉइंट लेकर मिथिला पब्लिक स्कूल उपविजेता का प्रथम स्थान पर बोकारो 83 पॉइंट लेकर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा23 पॉइंट लेकर लोयोला पब्लिक स्कूल उपविजेता के तृतीय स्थान पर बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा की प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओएनजीसी का महत्वपूर्ण योगदान है

साथ ही साथ बोकारो के विभिन्न स्कूलों का योगदान सराहनीय है इससे बोकारो के जूडो खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा और एक दिन बोकारो के बच्चे ओलंपिक तक जा सकेंगे और जूडो खेल के प्रसार प्रचार में मदद मिलेगी वही स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा तथा एमजीएम स्कूल के प्राचार्य जोशी वर्गीस ने बच्चों को अच्छा खेलने प्रेरित किया वहीं प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले स्कूल को अथवा क्लब इस प्रकार है

एमजीएम स्कूल बोकारो 31 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक 16 कांस्य पदक

बोकारो स्पोर्ट्स क्लब

23 स्वर्ण पदक ,17 रजत पदक, 18 कांस्य पदक
मिथिला अकैडमी स्कूल 03 स्वर्ण पदक 04 रजत पदक,04 कांस्य पदक
वीआरएल DAV पब्लिक स्कूल
01 रजत पदक 07कांस्य पदक
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल* 06 कांस्य पदक
*चिन्मया विद्यालय बोकारो
00 स्वर्ण पदक, 00 रजत पदक,00 कांस्य पदक
लोयोला पब्लिक स्कूल 02 रजत पदक,05 कांस्य पदक
होली क्रॉस स्कूल
01 कांस्य पदक
बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी
04 स्वर्ण पदक,01 रजत पदक, 01कांस्य पदक

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए
सब जूनियर और कैडेट बालक लाइट वेट वर्ग में *राजवीर सिंह

सब जूनियर और कैडेट बालिका लाइटवेट वर्ग में सुरभि कुमारी

सब जूनियर और कैडेट बालक हैवीवेट में संदीप कुमार

सब जूनियर और कैडेट बालिका हैवीवेट में अनुष्का सिंह

जूनियर और सीनियर बालक लाइटवेट में आयुष राज पाठक

जूनियर और सीनियर बालिका लाइटवेट में सृष्टि आनंद

जूनियर और सीनियर बालक हैवीवेट में मीत राज

जूनियर और सीनियर बालिका हैवीवेट में साक्षी श्रीवास्तव

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए इसी के साथ दो दिवसीय बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा की गई प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजू कुमार, दीपक कुमार,आयुष ठाकुर,साक्षी श्रीवास्तव,आयुष पाठक,जेबा नाज आदिति सिंह, पूजा कुमारी,अर्जन खान,चिन्मय कुमार,नईम अंसारी, वासुदेव कुमार, प्रवीण कुमार, धानांतर कुमार का सराहनीय योगदान रहा प्रतियोगिता के शानदार आयोजन और खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद के साथ-साथ झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी एवं सचिव श्री परीक्षित तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं दी

Related posts

हेमन्त सरकार ने गरिमा खत्म कर दी, विदाई तयः सुदेश कुमार महतो

admin

सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग ने देश के जवानों के साथ रक्षाबंधन किया।

admin

बोकारो : हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र प्री क्वार्टर फाइनल में…

admin

Leave a Comment