अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिले के इस इलाके में वेखौफ चल रहा जुआ का अड्डा..

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के कई गांव में जुआ का संचालन करने वाला गिरोह सक्रिय हो गए हैं। निर्धारित स्थलों पर दोपहर से देर शाम तक धड़ल्ले से जुआ अड्डा चल रहा है। पुलिस आने के पूर्व ही जुआरी स्थल से भाग जाते हैं। सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र के साडम स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप डैम साइड में बड़े पैमाने पर जुआ का संचालन बेखौफ धड़ल्ले से जारी है, वही साडम के बोकारो नदी के किनारे धड़ल्ले से जुआ खेला जा रहा है।

बताते हैं कि सुबह होते ही नियत समय पर जुआरी अड्डे पर पहुंच जाते हैं। घंटे भर में ही हजारों का वारा-न्यारा हो जाता है। जुआ खेलाने वाले मठाधीश जुआरियों के लिए चाय-नाश्ता व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था देते हैं। पुलिस थाने से निकली नहीं कि जुआरियों को पता चल जाता है। पुलिस पहुंचने के पूर्व ही जुआरी भाग जाते हैं। इतना ही नहीं इन जुआ अड्डा से हारने वाले खिलाड़ी हार की भरपाई करने के लिए चोरी करने पर मजबूर हो जाते है या अपने घरों में गृह कलह करते हैं, जानकारी के अनुसार इन जुआ अड्डा पर स्कूली बच्चों को भी देखा जा सकता है जो स्कूल छोड़ कर जुआ खेलने पहुंच जाते हैं, लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रखण्ड अध्यक्ष और विधान सभा प्रभारी पंकज पांडे ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अविलंब इन जुआ अड्डा को बंद कराने की मांग की है,

Related posts

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की का स्थानांतरण साथ ही विदाई समारोह का आयोजन

admin

युवाओं ने बड़ी संख्या में थामा झामुमो का दामन, महुआ माजी ने अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

admin

डीएवी-6 में अंतर सदनीय गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन |

admin

Leave a Comment