झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो जिले के सभी स्कूल 19 जून को रहेंगे बंद: उपायुक्त का आदेश


अत्यधिक वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र लिया गया निर्णय

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय मौसम विभाग (आई.एम.डी.) द्वारा जारी अलर्ट एवं संभावित अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए, बोकारो के उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने छात्रहित में एक अहम निर्णय लिया है। आदेशानुसार, जिले के सभी प्रारंभिक एवं मध्य कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालय दिनांक 19 जून 2025 (गुरुवार) को बंद रहेंगे।

यह निर्णय मौसम में अचानक आए बदलाव और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से बचने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

इस आदेश के पालन हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE), सभी क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

छात्रों एवं अभिभावकों से अपील है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।


Related posts

झारखंड में अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम आज 5 बजे से बंद

admin

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सदस्यों नें रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

admin

बोकारो : सरस्वती पूजा में प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : उपायुक्त

admin

Leave a Comment