डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक ): टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता क्राफ्ट ऑटो प्रा. लि. के 15 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स की नई गाड़ी Tiago EV की लॉन्चिंग बोकारो के विधायक बिरिंची नारायण द्वारा की गई है। इस मौके पर टाटा मोटर्स के अधिकारी भास्कर सिन्हा ने बताया की Tiago EV में 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें क्रमश: 250km और 315 km की रेंज मिलती है. इस हैचबैक में टाटा की जिपट्रॉन हाई वोल्टेज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp की पीक पावर और 114Nm का मैक्सिमम टार्क प्रोड्यूस करता है. छोटा 19.2kWh बैटरी पैक 110Nm और 61bhp का आउटपुट देता है. कंपनी के अनुसार Tiago EV मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. Tiago EV पांच आकर्षक रंगो (टील ब्लू डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टीन व्हाइट एवं मिडनाइट प्लम) में उपलब्ध है। Tiago EV अत्याधुनिक तकनीक एवं खूबियों से भरपूर है। इस मौके पर निशांत कुमार, रूपेंद्र कुमार, मदन कुमार, शुभम तिवारी, शुभम जैसवाल एवं क्राफ्ट ऑटो के सभी कर्मचारी मौजूद थे।