झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत, गुस्साए लोगो ने किया NH-32 जाम

सुमन सिंह, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के जिले में सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय सूरज कुमार नामक छात्र की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सडक पार करने के क्रम में एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद लोगो ने आनन फ़ानन में इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में घायल छात्र की मौत हो गयी। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 32 को जाम कर दिया।

मृतक सोनाटांड़ खटाल के रहने वाले 14 वर्षीय छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बीएसएल एलएच की ओर से आ रहा ट्रक (नंबर 7754) ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे छात्र सूरज कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर ईलाज़ के लिए रांची रेफर कर दिया। इस बीच रांची जाने के क्रम में जैनामोड़ के पास छात्र की मौत रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं घटना से गुस्साए मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने एनएच 32 को जाम कर दिया।

Related posts

आम तोड़ने के विवाद में 2 सगे भाइयों में मारपीट, छोटे भाई की मौत

admin

बेरमो : भारतीय मजदूर संघ ने स्थापना दिवस की समीक्षा बैठक

admin

बोकारो : सेक्टर – 4 में गणपति मेले की तैयारियाँ शुरू, 16 फीट की मिट्टी की प्रतिमा बनेगी आकर्षण का केंद्र

admin

Leave a Comment