बोकारो

बोकारो : ठंड से कांपते लोगों के लिए चित्रगुप्त महापरिवार ने उठाया कदम, रात के अंधेरे में किया कंबल वितरित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : जहाँ आप और हम घर पर आराम से टीवी और परिवार के साथ भोजन का लुफ्त उठा रहे थे उस समय बोकारो चित्रगुप्त महापरिवार के सदस्यों ने रात के अंधेरे में बोकारो और चास के विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह घूम -घूमकर गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान समिति के संरक्षक अरुण सिन्हा ने कहा की हमारा समाज़ हर साल इस पुनीत कार्य को करता है. और लोगो से अपील है की इस तरह से आप भी आगे आये और इस नेक कार्य को करें. समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा

ने कहा की गरीबों व असहायों को मदद करना हमारे समाज के नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हम सबने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगे । और सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरन करंगे.
महासचिव भैया प्रीतम ने कहा की निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है।इस मौक़े पर बीबी कोचगवे, रतन लाल, संतोष सिन्हा,राज श्रीवास्तव,अनल कुमार, हर्षित वर्मा मौजूद थे..

Related posts

बोकारो : भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य 22 फरवरी से प्रारंभ

admin

बोकारो विधानसभा के सैकड़ों युवा विभिन्न पार्टियों को छोड़ भाजपा में शामिल हुए

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एनसीक्यूसी 2024 में ऐतिहासिक सफलता का मनाया जश्न

admin

Leave a Comment