डिजिटल डेस्क
बोकारो (खबर आजतक): आज जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से महामंत्री बि के चौधरी के नेतृत्व मे गांधी चौक सेक्टर-4 मे प्लांट मे कार्यरत सेकडो मज़दूरों की उपस्थिति मे सेल प्रबंधन एवं एन जे सी एस का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया। महामंत्री बि के चौधरी ने जहां एक ओर मजदूरों को गुमराह करने, झूठा शब्जबाग दिखाने बाले एन जे सी एस नेताओं से सावधान रहने का सलाह देते हुए कहा कि आप अपनी कार्य क्षमता और ताकत को जाने और समझे क्योंकि आज प्लांट के उत्पादन और मुनाफे मे 90% योगदान कर रहें है। इस्पात कर्मियों के साथ ठेका मजदूरो का भी वेज रिविजन का प्रावधान रहा है इस तरह जनवरी 2017 से आज तक लगभग 90 महिना का बिलम्व हो चूका है। आपके वेज रिविजन के लिए 22 महिना पहले एन जे सी एस सव कमिटी का गठन हुआ। दिनांक 06/07/2023 को दिल्ली मे सव कमिटी की पांचवी बैठक हुई। पहले से हीं काफी बिलम्व हो चुके इस बैठक से उम्मीद किया जा रहा था कि इसबार एरियर के साथ स्टील वेज के रूप मे 20000/=का बेतन, इनस्योरेंस 1500000/= इस्पात कर्मियों की तरह कार्य स्थल पर किसी भी स्थिति से मृत्यु उपरान्त इनके आश्रित को नियोजन, बोकारो जेनरल अस्पताल मे इलाज ई एस आई के माध्यम से ईलाज, रात्रि पाली भत्ता, स्कूटर/ साईकिल भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड इत्यादि चिर लम्बित मांगो पर सकारात्मक समझोता हो जायगा क्योंकि आज के समय मे उत्पादन का सारा दारोमदार ठेका मजदूरों के कांधे पर है। लेकिन प्लांट का दुर्भाग्य है कि प्रबंधन और एन जे सी एस गठजोड अपने अपने चाल चरित्र के अनुसार इस बैठक मे भी अपना असली चेहरा दिखाने का काम किया है। आश्चर्य तो तब हुआ जब इस बैठक मे प्रबंधन ने सारे मांगो को ठुकराते हुए मात्र 750/= रूपये का बढ़ोतरी वह भी बिना ऐरियर का चर्चा किया जिसपर नेताओ ने मोनब्रत धारण कर वापस अपने अपने घरो मे वापस आ गये।
अन्त मे मजदूरों को और मजबूती के साथ संगठित होकर आगे जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा चलाये जाने बाले आन्दोलन मे भाग लेकर अपनी मांगो को हांसिल करने का मूल मंत्र दिया। इस पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से:–झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो अध्यक्ष अबु कलाम,शकर कुमार, एन के सिंह,आर बी चौधरी, एस के सिंह, अनिल कुमार,रामारवानी,आशिक अंसारी,जे अल चौधरी, रोशन कुमार, तुलसी महतो, ए के मंडल ,आर के मिश्रा, आई अहमद, विजय कुमार साह,कुमार ऋषी राज,अभिमन्यु माँझी,आर आर सोरेन,ओ पी चौहान, बी एन तिवारी, बालेश्वर राय,अमूल्या महतो,दिलीप कुमार, शशि भूषण, शशिकांत, बी एन घोष,लाल बाबू भारती, एस के पी साव, सुरेश प्रसाद सतेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, रूप लाल बराल, इत्यादि उपस्थित थे।