बोकारो

बोकारो : डालमिया भारत फाउंडेशन ने क्रिकेट खेल सामग्री का किया वितरण…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक ) : डालमिया भारत फाउंडेशन के सौजन्य से स्थानीय ग्राम, गौडाबाली के युवाओं के बीच क्रिकेट खेल सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद डालमिया सीमेंट बोकारो के ईकाई प्रमुख प्रिय रंजन के हाथों खेल सामग्री का वितरण किया गया। उपस्थित खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, खेल से शारीरिक, मानसिक एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। मुखिया बालेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में डालमिया प्लांट का धन्यावाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस खेल मैदान को विकसित कर खेलने योग्य बनाने में डालमिया प्लांट का सराहनीय सहयोग रहा है। पिच का उदघाटन फिता काटकर किया गया। खिलाडियों एवं उपस्थित जनसमूह के अपील पर ईकाई प्रमुख और मुखिया बालेश्वर सिंह आपस में क्रिकेट खेले।
मौके पर डालमिया प्लांट के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख बलराम पांडा, सुरक्षा प्रमुख सुधीर कुमार, सी एस आर प्रमुख उमेश प्रसाद, गौडाबाली सरपंच जीतन रविदास, उपमुखिया सुनील महली,उतरी गौडाबाली पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

नहीं रहे खुदीबेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता अधीर चक्रवर्ती, गोमिया विधायक समेत विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामजिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

admin

बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन

admin

पंडित रंजीत कांत पाठक जी के द्वारा ज्योतिष उपचार केंद्र की ओर से सेक्टर 4 एफ में हनुमान जी का मूर्ति स्थापित किया गया

admin

Leave a Comment