झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो : डिजनीलैंड मेला कल से, स्विट्जरलैंड का थीम होगा मुख्य आकर्षण

बोकारो : बोकारो में 19 दिसम्बर गुरुवार से डिजनीलैंड मेला का आयोजन सेक्टर-4 सर्कस मैदान में किया जाएगा। मेले का उद्घाटन बोकारो विधायक श्वेता सिंह एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरा लाल मांझी द्वारा किया जायेगा. इस मेले में मुख्य आकर्षण स्विट्जरलैंड के थीम पर लोगो के लिए बर्फ का नज़ारा देखने को मिलेगा जो नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

मेले के आयोजक कर्ता मुन्ना सिंह एवं मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया की इस मेले में बड़ों और बच्चों के लिए रायड्स में ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस टावर, टावर बुसी के साथ साथ अलग-अलग प्रकार के झूले होंगे। मेले में भारत के कोने-कोने से हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट के विभिन्न स्टॉल होंगे, जहां से नगरवासी अपनी मनचाहे सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। खाने-पीने के भी कई स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले की जानकारी देते रामजी सिंह उर्फ़ पगड़ी बाबा ने बोकारो वासियों से अपील की कि इस मेले में आकर पुरे परिवार को स्विट्जरलैंड का नज़ारा दिखाए.

Related posts

सज धजकर तैयार है एक्सपो उत्सव, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

admin

Jharkhand Election 2024: एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया

admin

मंत्री योगेंद्र प्रसाद से आम लोगों ने की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

admin

Leave a Comment