झारखण्ड बोकारो

बोकारो : डीएवी छह में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में विश्व तंबाकू निषेध डे मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि तंबाकू आज के युवा पीढ़ी के  लिए बहुत घातक  है ।जो इसका एक बार सेवन करता है  वह उसके लत में पर कर अपने आने वाले भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है, हमारे युवा हताश निराश होकर सुसाइड  कर लेते है,उन्हें सही दिशा निर्देश देने की जरूरत है। हमें युवा पीढ़ी को तंबाकू सेवन  से होने वाली बीमारियों के बारे में सचेत करना है। ये युवा हमारे देश के भविष्य है अतः हम सबको एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के निर्माण करने के लिए  लोगों को जागरूक करने के लिए तंबाकू का बहिष्कार करना होगा  यह प्रण लेना होगा। इसके लिए सभी नौजवानों को सही दिशा निर्देश देना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई दिशा निर्देश जारी किया है।हम इस अवसर पर  आलोक कुमार,नीलम झा बी के झा,एच डी झा, कैलाश सिंह अनुराग मिश्रा श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कार्यालय के सभी  सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

सांसद संजय सेठ के निर्देश पर एजेंसियों ने शुरु किया काम

admin

रोटरी बोकारो ने रेलयात्रियों के बीच किया 1200 बोतल शुद्ध मिनरल वॉटर का वितरण

admin

टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया : अमरेश कुमार

admin

Leave a Comment