बोकारो

बोकारो : डीएवी सेक्टर 6 में ग्रेंड पैरेंट्स डे मनाया गया।

बोकारो (खबर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में एल केजी से कक्षा दूसरी तक के लिए ‘ ग्रेंड पैरेंट्स डे ‘का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के अभिभावक विशेष रूप से बच्चों के दादा -दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवं गायत्री मंत्रों के द्वारा की गई। बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । दादा -दादी और नाना नानी के द्वारा बच्चों में संस्कार होते है उनकी कहानी में बच्चों को बहुत आनंद आता है इस अवसर पर में दादा दादी और नाना-नानी को मंच पर बुला कर कई गतिविधियाॅं की गई। इन बच्चों के ग्रेंड पैरेंट्स ने कहा कि हमें बच्चों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। समय मस्ती में बीतता है। बच्चों ने भी अपने ग्रेंड पैरेंट्स की बहुत तारीफ की कहाकि वे हमारी गृहकार्य में हमारी मदद तो करते ही है और हमेशा कहानी सुनाकर और लोरी गाकर हमे सुनाते है वे हमें डांटते नहीं है और हमेशा अच्छी-अच्छी बातें सिखातें है ।वे हमे बहुत प्यार करते है।कक्षा प्रथम के बच्चों ने ग्रेंड पैरेंट्स के तुझमें रब बसता है.. कक्षा एल के जी एवं यू के जी के बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। इन बच्चों ने सुभाष चन्द्र बोस भगत सिंह लालबहादुर शास्त्री गांधी नेहरू आदि के लिबास में सभी का मन मोह लिया। कक्षा प्रथम के बच्चों ने ग्रेंड पैरेंट्स के लिए तुझमें रब बसता है.. नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया । कक्षा दूसरी के बच्चों ने नानी तेरी मोरनी को ….गीत पर नृत्य प्रस्तुत की। कक्षा चौथी की प्रिशा शाह एवं नवमी की शांभवी झा ने कैसियो एवं गिटार वादन प्रस्तुत किया। किया।इस अवसर पर प्राचार्य एस के मिश्र ने सभी ग्रेंड पैरैन्टस का स्वागत किया एवं सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि बच्चे अपने दादा-दादी नाना-नानी से नैतिक मूल्यों को सीखते है।
इस अवसर पर नगेन्द्र प्रसाद, सोनिया, झूमा चक्रवर्ती अराधना, भावना घाले नीलम झा, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाऍं उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो के सेक्टर 4 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे अपराधी

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई

admin

Leave a Comment