बोकारो : बोकारो के डीएवी सेक्टर-4 में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर-6 प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को खेल भावना और जोश के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ सहदेव, पूर्व सचिव पी.एन. सिंह, ईडी-एचआर राजश्री बनर्जी सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में डीएवी इस्पात ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। अधिकांश खेलों में डीएवी सेक्टर-4 की टीमों का दबदबा रहा और कई वर्गों में स्टेट लेवल के लिए उनका चयन हुआ।

टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक, स्केटिंग, बॉक्सिंग, रोप स्किपिंग और ताइक्वांडो में डीएवी सेक्टर-4 ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर U-14 और U-17 बास्केटबॉल में टीमों ने गोल्ड ट्रॉफी जीतकर स्टेट में प्रवेश पाया। सक्षम (U-17) को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।
बैडमिंटन में इस्पात 9/E और 8/B की छात्राएं प्रिया, नंदिनी और ममता बेस्ट प्लेयर बनीं। योगा और शतरंज में डीएवी सिजुआ और सेक्टर-4 के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर क्लस्टर इंचार्ज एवं प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय परिवार को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना की प्रेरणा भी दी।