बोकारो

बोकारो : डीएवी-6 के दो छात्रों का भारत सरकार के “इन्सपायर अवार्ड” के लिए चयन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के दो छात्रों का चयन हुआ है। ये कक्षा नवमी की आना सिन्हा और कक्षा 6 के ईशान कुमार झा हैँ.
विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्र ने इन दोनों प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना एवं शुभकामना दी है। ये दोनों प्रतिभागी विज्ञान व तकनीकि की सहायता से समाज, राज्य व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएवी-6 के उदीयमान विद्यार्थी अपने कठिन परिश्रम से प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी अपनी वैज्ञानिक सोच के द्वारा देश एवं समाज की सेवा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाना शिक्षकों का कर्तव्य है।आना सिन्हा ने पोर्टेबल एंड फोल्डिंग टेबल विषय पर अपना खोज पूर्ण किया है। इनके द्वारा बनाया गया पोर्टेबल एंड फोल्डिंग टेबल विद्यार्थियों के पठन -पाठन में उपयोगी होता है । विद्यार्थी सही पोस्चर में बैठकर काम करते हैं। जिसे आसानी से खोल सकते या मोड़ सकते हैं। इसमें हम अपनी जरूरी कागजात सामान भी रख सकते हैं। यह पूर्णतया लकड़ी का बना हुआ टेबल है । ईशान कुमार झा ने हैंड बैग विथ सेंसर के माध्यम से बैग के चोरी होने पर सेंसर के माध्यम से तुरंत ही पता चल जाता है। यदि अन्य जगह पर भी इसका प्रयोग होता है तो सेंसर के माध्यम से खोलने वक्त या रखते वक्त इसका अंदाज़ तुरंत ही लग जाता है। इन दोनों छात्रों को विद्यालय की और से भारत सरकार के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी|

Related posts

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

उपायुक्त के समक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों ने ली शपथ

admin

बोकारो : वेदांता-ईएसएल आर्चरी अकादमी की यावना यादव ने नेशनल्स में अपना परचम लहराया

admin

Leave a Comment