बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस करियर काउंसलिंग में नालंदा विश्वविद्यालय केंद्र के को ऑर्डिनेटर कमलेश रवानी व करियर काउंसलर ज्योति कुमारी ने विद्यार्थियों को विशेष जानकारियां प्रदान की । छात्रों के जीवन में उचित मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है । विद्यार्थियो को किस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है, किस स्ट्रीम में लेना है , इसे काफ़ी जांच पड़ताल कर व सोच विचार कर निर्णय लेना आवश्यक है । उचित परामर्श एवं निर्देशन के आधार पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न संकायों में नामांकन लेना चाहिए । इस कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से विद्यार्थियों को पर्यावरण विज्ञान, डाटा विज्ञान, सतत विकास अध्ययन व कंप्यूटर साइंस में अपना विषय का चयन करने के लिए प्रेरित किया गया । वर्तमान समय में पर्यावरण साइंस छात्रों के विकास के लिए परमावश्यक है । विज्ञान और तकनीकी के माध्यम से छात्र विभिन्न विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं । इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत यू जी तथा पी जी में नामांकन ले सकते हैं । विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने विद्यार्थियों को सोच समझकर विभिन्न संस्थाओं में नामांकन लेने के लिए कहा । इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 11वीं के छात्र-छात्राएं मौजूद थे । इस कार्यक्रम में विद्यालय के नागेन्द्र प्रसाद, वी. स्वाइन, ज्योति वाला, बालशेखर झा, बीके झा, ओम प्रकाश व श्याम भूषण श्रीवास्तव उपस्थित थे।