बोकारो

बोकारो : डीएवी-6 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती  मनाई गई…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह  की प्रार्थना सभा में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एस के मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित  कर एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि  द्वारा से किया गया।  इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के बच्चों ने सुभाष चन्द्र बोस भगत सिंह लालबहादुर शास्त्री   गांधी नेहरू आदि के लिबास में सभी का मन मोह लिया।   शिक्षक प्रशांत कुमार ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर   शांभवी झा  प्रिंस कुमार,आद्या कुमारी,शान्वी , अंकुश दत्ता, सक्षम, वेदांत,ने भाषण प्रस्तुत की ।  
प्राचार्य श्री एस के मिश्र ने  बच्चो को संबोधित करते हुए कहा सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए समर्पित कर दिया । उनकी वाणी में जादू था जिस कारण सारे युवा वर्ग देश की आजादी के लिए शहीद होने के लिए तैयार हो गए थे।  उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ये शब्द युवा वर्ग में उर्जा उत्पन्न करने वाला था। वे महान देशभक्त थे उनकी कुर्बानियों को सभी हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर सभी  शिक्षक शिक्षिकाऍं उपस्थित थे।

Related posts

Bokaro General Hospital organizes first Annual DNB Conference

admin

बोकारो में दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी

admin

यशोदा देवी के समर्थन में अपार जनसमर्थन ने सुनिश्चित कर दिया झामुमो की हार: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment