रिपोर्ट : बिजय आनंद
बोकारो (ख़बर आजतक): एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन स्थल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर शनिवार को आकाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने बुजुर्ग नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की. इस अवसर पर बुजुर्ग सदस्यों के शुगर, बीपी, दांत के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य की भी जांच की गई l इस अवसर पर डॉ एस पी बर्मा की निगरानी में सदर अस्पताल की डेंटिस्ट डॉक्टर पूजा, बीजीएच हॉस्पिटल से डॉक्टर आकाश, लाइफ लाइन हॉस्पिटल से डॉक्टर निशांत, आकाश हॉस्पिटल से डॉक्टर वर्मा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की और बुजुर्ग व्यक्ति किस तरह से अपने स्वास्थ्य की देखरेख करें इसकी भी जानकारी दी ल
इस अवसर पर संस्था के निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने अपने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस पूरी टीम के सेवा भावना से बहुत प्रभावित हैं जिन्होंने अपने बेशकीमती समय से कुछ घंटे बुजुर्ग सदस्यों के लिए निकाल सके और उन्हें निशुल्क जांच की सुविधा दी अनंत कुमार सिन्हा ने भी कहा कि आकाश हॉस्पिटल के द्वारा इस तरह की जांच सुविधा प्रदान करने से बुजुर्ग सदस्यों की छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का हल निकल पाया है डॉक्टर वर्मा ने बताया कि इस पीढ़ी के लिए हमारा विशेष सेवा प्रोग्राम आगे के लिए भी चलता रहेगा और जब किसी को भी स्वास्थ्य समस्याओं के दौर से गुजर ना हो वह आकाश हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं l इस अवसर पर सभी उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने संस्था के इस तरह के प्रयास की भी तारीफ की और भविष्य में अपनी सेवाएं देने की बात भी कही संस्था के संचालक श्री पी एन लाल ने हॉस्पिटल के इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और कहा कि हम बुजुर्गों के लिए इस तरह के कार्यक्रम की समय-समय पर जरूरत है और उम्मीद भी जताया कि भविष्य में ऐसी सेवाएं सभी बुजुर्ग सदस्यों को मिल सकेंगे l