अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो: तीन ज्वेलरी दुकानों से चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड यूपी से दबोचा गया

बोकारो : बोकारो पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन आभूषण दुकानों में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के मास्टरमाइंड नरेश को यूपी पुलिस ने धर दबोचा है।
बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चंचली मार्केट स्थित बीरेंद्र ज्वेलर्स में 8 मार्च को हुई चोरी के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान चारों अपराधी चास से गिरफ्तार किए गए, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भोजपुर के निवासी हैं।

ये चोर किराए पर मकान लेकर साइकिल से कुर्सी बेचने का बहाना करते हुए इलाके की रेकी करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से चोरी किए गए गहने, चार साइकिल, गुलेल, कटर, एयरपंप समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। कुल सात आरोपी इस घटना में शामिल थे, जिनमें से चार गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है। सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है।

Related posts

धनबाद के सिटी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एनसीक्यूसी 2024 में ऐतिहासिक सफलता का मनाया जश्न

admin

माईंस मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न, बोले नितेश शारदा “खनन विभाग का पत्थर ऑक्शन पूर्ण रुप से विफल”

admin

Leave a Comment