कसमार झारखण्ड बोकारो

बोकारो : तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक का निधन

रिपोर्ट ‘ रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के चौड़ा गांव निवासी तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कर्मकार के बड़े पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट नवोदित तीरंदाज दीपक कर्मकार (13 वर्ष) का निधन गुरुवार की सुबह जमशेदपुर में इलाज के दौरान हो गया.अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दीपक को एक सप्ताह पहले जमशेदपुर स्थित कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. दीपक कर्मकार ने पिछले तीन साल में झारखंड व आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कई तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बोकारो जिला व झारंखंड का नाम रोशन किया था. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक घर चौड़ा में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया. उनका शव दोपहर बाद करीब तीन बजे एंबुलेंस से गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

काफी संख्या में लोग पहुंचे और होनहार तीरंदाज को श्रद्धांजलि दी. शाम में स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Related posts

कौशल्या देवी ने पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र के मरम्मती कार्यों का किया शिलान्यास

admin

उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा में छापामारी

admin

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने पेरिस जायेंगी डॉ अर्चना पाठक

admin

Leave a Comment