खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दमदार भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक जयदीप को झारखंड का सर्वोच्च खेल सम्मान

बोकारो (खबर आजतक): राष्ट्र के एकमात्र क्रीड़ा-विद के रूप में विगत कई वर्षों से अपने भगीरथ प्रयास से खेल जगत के एकाधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर प्रतिष्ठित करनेवाले एवं वस्तुतः एक संस्थान के रूप में में तब्दील हो चुके झारखंड राज्य के प्रमुख क्रीड़ा विशेषज्ञ डॉ० जयदीप सरकार को उनके अभूतपूर्व पहल एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए झारखंड राज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान, जयपाल सिंह मुंडा सम्मान के अंतर्गत “गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023” से नवाजा जाएगा। यह सम्मान समारोह दिनांक 3 जनवरी 2024 को रांची में संपन्न होगा।


इस विषय की जानकारी जयपाल सिंह मुंडा सम्मान समारोह समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री रीतेश उरांव द्वारा पत्र के माध्यम से डा० जयदीप सरकार को दिया गया है।
इसके पूर्व भी जयदीप को देश में “स्पोर्ट्स एंड सोसायटी” तथा “खेल संस्कृति” को बढ़ावा देने के कारण डॉ० बी० आर० अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा संयुक्त राष्ट्र कमिशन द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।


ज्ञातव्य हो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा० जयदीप सरकार को जहां एक ओर भारतीयवॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में “परफार्मेस स्पोर्ट्स” के उच्चतर स्तर पर हांगझोऊ
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय वॉलीबॉल टीम के दमदार प्रदर्शन के साथ ही साथ झारखंड राज्य में देश का पहला मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के स्थापना (वर्ष 2022) की पहल का श्रेय जाता है, वहीं देश में बहुप्रतीक्षित “खेल संस्कृति” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो में वर्ष 2021 से सेल, बोकारो के सहयोग से शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समर्थित ग्लोबल एक्टिव सिटी मिशन की अगुवाई करने के साथ भारतीय खेल जगत में अति महत्त्वपूर्ण “ओलंपिक शिक्षा एवं ओलम्पिस्म” को बढ़ावा
देने हेतु अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में विगत जुलाई 2023 में ओलंपिक खेलों की जन्मस्थली पौराणिक ओलंपिया (एथेंस, ग्रीस) में मजबूती के साथ भारत
का पक्ष रखने का कार्य भी जयदीप ने बखूबी निभाया, जिसकी प्रशंसा भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समुदाय द्वारा किया गया है ।

Related posts

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

Nitesh Verma

एन•आई•पी•एम राँची चैप्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न, हर्ष नाथ मिश्र चुने गए अध्यक्ष

Nitesh Verma

नावाडीह स्थित तुलसीपुर में श्री कृष्ण सुदामा सखा संघ द्वारा आयोजित श्री कृष्ण महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सत्यानन्द भोक्ता

Nitesh Verma

Leave a Comment