अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला से चेन छिनतई की कोशिश

रिपोर्ट : बिजय आंनद

बोकारो/चास (खबर आजतक): शहर के सेक्टर-4 डी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला से चेन छिनतई की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाए। घटना सुबह के समय की है. घटना के वक्त महिला के पति ड्यूटी गए हुए थे और बच्चे स्कूल जा चुके थे। महिला का आवास ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर में है। घटना के बाद से महिला बुरी तरह डरी है।पीड़ित महिला 41 वर्षीय तिलोतलामा घड़ई बीएसएल अधिकारी की पत्नी है। उनके पति अशोक कुमार घड़ई बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस में असिस्टेंट जेनेरल मैनेजर (AGM) है। घटना को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने कड़ी निंदा की है। BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सुचना दी है। सेक्टर 4 थाना प्रभारी ने बताया मामले की जाँच की जा रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह उनके हस्बैंड के जेनेरल शिफ्ट ड्यूटी जाने के बाद नौकरानी आई। वह करीब एक घंटे बाद जैसे ही काम ख़त्म करके निकली। वैसे ही 5 मिनट बाद दो लोग चेहरे पर गमछी लपेटे दरवाजे पर चंदा मांगते हुए आये। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला वह तीन कदम अंदर घुस गए और उनके गले के चेन पर झपटा मारा। यह हरकत देख वह जोर-जोर से पड़ोस में रहनेवाली को बुलाने लगी। पीड़िता को नाम पुकारते देख दोनों बदमाशों को लगा की घर में कोई है और वह भाग गए। उनके भागते क्रम में सोने की चेन वही चौखट में गिर गया।

Related posts

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

admin

धनगढ़ी के विस्थापितों के ऊपर की गई प्रशासनिक कार्यवाही निंदनीय है : डॉ.नैयर

admin

हिन्दू जागरण मंच ने पहाड़ी मन्दिर मुख्य द्वार पर लगाया नि:शुल्क सेवा शिविर, दुग्ध, पुष्प व बिल्वपत्र का किया नि:शुल्क वितरण

admin

Leave a Comment