अपराध झारखण्ड बोकारो बोकारो

बोकारो : धोखाधड़ी कॉल उठाने से गायब हुए 84 हजार, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): संत जेवियर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार पटनायक के पास परसों दिन वृहस्पतिवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि के नाम से एक कॉल आया । जिसमें खाताधारक को तत्काल KYC के सत्यापन की बात कही गई। कुछ समय पश्चात् यह समझ आया कि यह एक धोखाधड़ी वाला कॉल था जिसमें पीड़ित को किसी एप्लीकेशन को खोलने के लिए कहा गया। साथ-ही-साथ प्राप्त किए गए ओटीपी को साझा करने के लिए उकसाया गया। यह वार्तालाप लगभग 20 मिनट तक चली। शिक्षक के द्वारा ओटीपी साझा नहीं किया गया। फिर भी आज दिन शनिवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के संत जेवियर ब्रांच से अनधिकृत रूप से 84 हजार रुपए काट लिए गए। ज्ञातव्य हो कि कॉल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी प्रतिनिधि के रूप में आया जबकि पीड़ित के बैंक ऑफ़ इंडिया संत जेवियर ब्रांच से अनधिकृत पैसे उड़े। पीड़ित ने जालसाज़ी के विरुद्ध आवेदन पुलिस अधीक्षक एवं निकट के थाने में दे दिया गया है तथा जल्द-से-जल्द कार्रवाई करने की प्रार्थना की गई है।

Related posts

एसडीओ – सिटी डीएसपी ने होटल वेस्टर्न का लिया जायजा, एफआइआर दर्ज

admin

धनबाद : स्टोन चिप्स लदे 2 हाइवा जब्त

admin

जयंती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा

admin

Leave a Comment