झारखण्ड बोकारो

बोकारो : निजी स्कूलों के मनमानी को लेकर उपायुक्त के अध्यक्षता में बैठक…

उपायुक्त बोकारो

डिजिटल डेस्क


बोकारो (ख़बर आजतक) : निजी स्कूलों के मनमानी को लेकर की गई शिकायत पर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरिय समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर संम्पन हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मांग की गई दस्तावेजों को बोकारो के निजी स्कूलों व झारखंड अभिभावक संघ ने समिति को सौपा।संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र राय ने अभिभावकों की समस्याओं पर ध्यान दिलवाते हुए उपायुक्त विजया जाधव को कहा कि बोकारो के सभी निजी स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष बुक परिवर्तन, फीस परिवर्तन, डवलमेंट चार्ज , री एडमिशन मे काफी बढ़ोतरी की जाती हैं जिससे मध्यम वर्गों के अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

महेन्द्र राय, जिलाध्यक्ष,झारखंड अभिभावक संघ

मार्च अप्रैल माह आते अभिभावकों मे तनावपूर्ण माहौल मे जीते हैं। लेट फाइन, कंप्यूटर फीस,लैब फीस ये सब अतिरिक्त चार्ज लेना स्कूलों की मनमानी है , री एडमिशन के नाम के बदले अब स्कूल डवलमेंट चार्ज लेती हैं।
बोकारो उपायुक्त ने कहा कि अभिभावकों की समस्या जायज है हर कोई निजी स्कूलों के मनमानी से जूझ रहा है। सीबीएसई की दिशा निर्देश को पालन करना सभी स्कूल की जिम्मेदारी है जो स्कूल पालन न करेंगे उनपर नियमानुसार करवाई की जायेगी। बुक आम बाजार में उपलब्ध होनी चाहिए ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके ।किसी खास दुकान में अगर मिल रही तो यह नियमानुसार गलत है। संघ द्वारा दी गई दस्तावेज व स्कूलों द्वारा दी गई दस्तावेज की जाँच कर रामनवमी के बाद शनिवार को फिर बैठक बुलाई जायेगी ओर जांच के दौरान पाये गए बिंदुओं पर विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा।बैठक में जिला समिति सदस्य कौशल किशोर,अजित ठाकुर,अजय कुमार,धनराज चौधरी,संजीत कुमार,रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे ।

Related posts

कसमार: बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम।

admin

“जे नाची से बाची” को चरितार्थ कर रहे हैं सांसद संजय सेठ

admin

काँके डैम के छठ घाट में चलाया गया सफाई अभियान

admin

Leave a Comment