झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

बोकारो : परंपराओं को जिंदा रखने के लिए महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 3 डी में रविवार को सीमा पाण्डेय के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. सभी महिलाएं हरी साड़ी, हरी चुड़िया व हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में शिरकत की. गणेश व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ.

इसके बाद कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा दिया. सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस, डांस प्रतियोगिता, खेल का आयोजन किया गया.

मौक़े पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि ये महोत्सव हरियाली व जीवन में खुशियों का संदेश देता है. साथ ही कहा कि सावन का महिना सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है. मौके पर पूजा चौधरी, सरिता वर्मा, भवानी, कंचन, प्रेमा,पूनम, सोनाली, सुजाता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे.

Related posts

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए कुणाल अजमानी

admin

सरकार द्वारा किए गए कार्य और स्व जगन्नाथ महतो द्वारा किए गए कार्य को देखकर करें बेबी देवी को वोट: सत्यानंद भोक्ता

admin

बदले गये राज्य के 91 अंचल के CO, प्रवीण कुमा बने कसमार व मो. आफताब आलम गोमिया के अंचलाधिकारी

admin

Leave a Comment