झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : पिंड्राजोरा मे सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : बिजय आनंद (चास)

बोकारो (खबर आजतक) : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल मोड़ के समीप बीती रात 11:30 बजे एक बाईक को पीछे से एक छोटा हाथी (JH09AN 4812) ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे तीन युवक सवार घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो युवक पिंड्राजोरा की और से चास की ओर जा रहे थे वही पीछे से आ रही छोटा हाथी ने टक्कर मार दी जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पिंड्राजोरा पुलिस पहुची ओर 108 ऐम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले गईं। तीनो युवक मे एक युवक को काफी गंभीर चोटे आई है।

Related posts

झारखंड: रांची से 50 किलोमीटर दूर बस पलटी, बिहार के 12 छात्र घायल; पलामू में हथियारों के साथ सात गिरफ्तार

admin

प्रधानमंत्री ने 10 वर्षो के कार्यकाल यें महिलाओं व देश के सम्मान बढ़ाने का काम किया है

admin

स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक

admin

Leave a Comment