झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : पिंड्राजोरा मे सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : बिजय आनंद (चास)

बोकारो (खबर आजतक) : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल मोड़ के समीप बीती रात 11:30 बजे एक बाईक को पीछे से एक छोटा हाथी (JH09AN 4812) ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे तीन युवक सवार घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो युवक पिंड्राजोरा की और से चास की ओर जा रहे थे वही पीछे से आ रही छोटा हाथी ने टक्कर मार दी जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पिंड्राजोरा पुलिस पहुची ओर 108 ऐम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले गईं। तीनो युवक मे एक युवक को काफी गंभीर चोटे आई है।

Related posts

आई एन डी ए की नजरों में झारखंड के बहन बेटियों की इज्जत नहीं: प्रदीप वर्मा

admin

दीपक प्रकाश ने चंपाई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा – “मैनें खबरों में सुनी यह बात”

admin

चिन्मय विद्यालय में स्वामी चिन्मयानंद जी की 109वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई

admin

Leave a Comment