अपराध गोमिया झारखण्ड बेरमो बोकारो

बोकारो :पुलिस को आता देख अवैध लोहा लदा पिकअप वैन छोड़ चालक हुआ फरार..

बोकारो (ख़बर आजतक): कथारा ओपी थाना क्षेत्र के असनापानी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास से अवैध लोहा लदा पिकअप वैन वाहन को कथारा ओपी पुलिस ने जप्त किया है वहीं मामले पर कथारा ओपी थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गई. पुलिस ने बताया की छापेमारी करने जा रही टीम को देख आता देख चोर वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहे. बताया कि वाहन के मालिक पर मामला दर्ज किया जा रहा है और संलिप्त धंधे बाजों की तलाश तथा छानबीन की जा रही है.
ज्ञात हो कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लोहा, अवैध कोयला एवं अवैध बालू की चोरी खूब जोरो से जारी है. पुलिस कभी कभार अवैध लोहा, कोयला और बालू के अवैध कारोबार पर छापामारी कर अपनी खानापूर्ति पूरी कर लेती है. कथारा स्थित कैपटिव पावर प्लांट के बंद होने के बाद से लगातार उस प्लांट से लोहा की अवैध कटाई जारी है लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.

Related posts

गोमिया : सत्यलोक संस्था ने पुस्तकालय/लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

admin

सरना धर्म कोड बिल एवं विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करे पीएम मोदी : विजय शंकर नायक

admin

अक्षय तृतीया पर मारवाड़ी महिलाओं ने पिलाया शरबत

admin

Leave a Comment