झारखण्ड बोकारो

बोकारो पुलिस जन शिकायत कार्यक्रम: 18 दिसंबर को होगी समस्याओं की सुनवाई

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : : बोकारो पुलिस की ओर से जन शिकायत कार्यक्रम के तहत इस साल भी जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे सेक्टर-2 स्थित कला केंद्र में आयोजित होगा। बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस और सिविल मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना है।

पिछले साल 185 शिकायतों का हुआ समाधान
पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के दौरान 195 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 185 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया था। इस साल भी उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अधिकारियों की उपस्थिति
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे झारखंड राज्य में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में आईजी, डीआईजी, पुलिस अधिकारी, सीओ, बीडीओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। चाहे मामला पुलिस का हो या सिविल का, हर तरह की समस्याओं का निष्पादन इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।

जनता से अपील
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बोकारो की जनता से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह मंच नागरिकों को अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों के सामने रखने का अवसर प्रदान करता है, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Related posts

देवघर : सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, 4 अन्य घायल, सभी कांवड़िये राँची के रहने वाले थे.

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक संपन्न, कुरमी समाज को आदिवासी बनने से रोकने के लिए किया गया बैठक

admin

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाएँ : राजनाथ सिंह

admin

Leave a Comment