अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो पुलिस ने लुगु पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली के बंकर को किया धवस्त

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला पुलिस और सुरक्षा बलों ने बेरमो अनुमंडल के ललपनिया के लुगू पहाड़ी में नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को उस इलाके में छापेमारी कर बंकर से नक्सलियों द्वारा रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्री, नक्सली पत्रिका, नक्सल पोस्टर, खाद्य सामग्री, नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली वर्दी एवं अन्य सामग्रियों की बरामद किया है .

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया/जगेश्वर विहार थाना में अवस्थित लुगु पहाड़ में एक करोड़ का ईनामी नक्सली विवेक (CCM), पचीस लाख ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) के अलावा कई अन्य नक्सली रुके हुए हैं. इस सूचना के आधार पर कोबरा-203 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप और जिला बल के संयुक्त टीम द्वारा इस इलाके में सर्च अभियान चलाया गया.
सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के क्रम में लुगु पहाड़ में नक्सली बंकर को धवस्त किया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की वर्दी, खाने पीने के सामान, नक्सली पोस्टर, बर्तन आदि बरामद किए हैं.

Related posts

झरिया भाजपा नगर के द्वारा एक दिव्य भूख हड़ताल सह हड़ताल प्रदर्शन

admin

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस से तीन उम्मीदवारों को घोषणा, धनबाद से अनुपमा सिंह को मिला टिकट

admin

झारखण्ड के मतदाताओं को धोनी करेंगे जागरूक

admin

Leave a Comment