झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो बंदी उपद्रव: 10 नामजद और 300 अज्ञात पर केस, अब तक 6 एफआईआर दर्ज; मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिखा

बोकारो : बोकारो में बंदी को लेकर हुए उपद्रव मामले में चास सीओ के लिखित आवेदन पर सिटी थाना पुलिस ने 10 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

अब तक इस मामले से जुड़ी कुल 6 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि कई आवेदन और लंबित हैं। विस्थापितों की ओर से भी बीएसएल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके जवाब में बीएसएल प्रबंधन ने भी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सिटी थाना, सेक्टर 4 थाना और हरला थाना में संबंधित मामलों की जांच चल रही है। आंदोलन के बाद लगातार एफआईआर का सिलसिला जारी है और अब यह मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ता जा रहा है।

जेएलकेएम के अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह पर मामला दर्ज किया है, जिससे यह विवाद और गहराता जा रहा है। राजनीतिक बयानबाजी अब एफआईआर तक पहुंच चुकी है।

इस बीच विस्थापितों का मुद्दा पीछे छूटता नजर आ रहा है, जिससे उनमें नाराजगी बढ़ रही है। विस्थापित अब जगह-जगह बैठकें कर संगठित हो रहे हैं।

बोकारो के सिटी डीएसपी ने बताया कि अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और कई आवेदन लंबित हैं। आने वाले समय में इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी और गर्माहट और तेज हो सकती है।

Related posts

सीएमपीडीआई में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

admin

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का हनन, कानून पर अमल के लिए किया दिशा निर्देश जारी

admin

अवैध कारोबारी को 160 गांजा पुड़िया के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment