बोकारो

बोकारो : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का 67वा जन्म दिवस मनाया गया

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला बहुजन समाज पार्टी बोकारो जिला की ओर से बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का 67वा जन्म दिवस को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता बोकारो जिला के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार रैना ने किया। जिसके मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के प्रदेश सचिव देवानंद राम विशिष्ट अतिथि समरजीत सिंह, दिनेश रविदास, जिला प्रभारी हरेंद्र कुमार तथा संचालन जिला के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर ग्राम सिजुआ, बड़ा मैदान झोपड़ी कॉलोनी, भतुवा पंचायत के ग्राम चौफांद एवं सेक्टर 8 के विस्थापित चौक पर जरूरतमंदों,गरीब, असहाय लोगों के बीच उपहार स्वरूप कंबल बांटकर जन कल्याणकारी दिवस मनाया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि देवानंद राम ने कहा की बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन कुमारी मायावती जी बाबा साहब अंबेडकर व मान्यवर काशीराम के सच्चे अनुयाई हैं जो उनके मिशन को रात- दिन आगे बढ़ाने में कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में चार चार बार मुख्यमंत्री रही और बहुजन समाज के साथ साथ सर्व समाज का काम किया वह यादगार रहेगा। जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा की आगर यूपीए बहन जी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करे तो बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सकता है,और संविधान का राज देश में लागू किया जा सकता है, तभी सर्वजन समाज का विकास संभव होगा।

Related posts

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

मिथिला सांस्कृतिक परिषद् ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया कोजागरा उत्सव

admin

संत जेवियर्स बोकारो में पैरेंट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन

admin